Gunday (feat. Kinga Rhymes)

Woah-woah, let's go
Go back partners in crime
No one here be stoppin' our crime
We're still in Trinity times
Crossin' all the sanity lines

Never ever drop back down no
Greater the talk, better the show
बिक्रम-बाला make it one day
So watch out, watch out for गुंडे

आग है, अंगार है
तेवर ही तलवार है
कोयले की खानों से हम
निकले दीवानों से हम
ये रब अपना है
हम हैं रब के बंदे

गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे
गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे

Ayy-ayy, पैदा हुए भीड़ में
पर निकल आए भीड़ से
वो बोले हम गुंडे, पर हम बस भीड़ है
कोयले से निकले दो हीरे
गुंडे आएँ, तोड़े सारी ज़ंजीरें
रुके ना हम ऐसे तीर हैं
(ऐसे तीर हैं, ऐसे तीर हैं)

हो, रातों से दिन छिना है
चढ़ते सूरज सा सीना है
दौड़ता रग में हैं ये खूँ तेज़ाब सा
रातों से दिन छिना है
चढ़ते सूरज सा सीना है
दौड़ता रग में हैं ये खूँ तेज़ाब सा

हो, कोयले की खानों से हम
निकले दीवानों से हम
ये रब अपना है
हम हैं रब के बंदे

गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे
गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे
गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे
गुंडे-गुंडे-गुंडे, गुंडे-गुंडे-गुंडे



Credits
Writer(s): Ali Zafar, Sohail Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link