Kaise Piya Se

कैसे पिया से मैं कहुँ मुझे
कितना प्यार है
कैसे पिया से मैं कहुँ मुझे
कितना प्यार है
आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ

होगा मिलन अपना मुझे
एतबार है
होगा मिलन अपना मुझे
एतबार है

आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ
कैसे पिया से मैं कहुँ मुझे

आयेंगे जब वो सामने
बाहों में मैं भरलूँगी
आयेंगे जब वो सामने
बाहों में मैं भरलूँगी

मानूंगी उनकी बात को
उनसे ज़िद ना करूँगी
आ आ-आ-आ
ओ ओ-ओ-ओ-ओ-ओ

छाने लगी है मदहोशियाँ हाए
क्या खुमार है
छाने लगी है मदहोशियाँ हाए
क्या खुमार है

आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ
कैसे पिया से मैं कहुँ मुझे

उनके घर में उम्र भर
रानी बन के रहूँगी मैं
उनके घर में उम्र भर
रानी बन के रहूँगी मैं

हर खुशी दूँगी उन्हे
उनका दुखः भी सहूँगी मैं
आ आ-आ-आ
ओ ओ-ओ-ओ-ओ-ओ

दिल दिया उनको, उन्ही पे
जाँ निसार है
दिल दिया उनको, उन्ही पे
जाँ निसार है
आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ

कैसे पिया से मैं कहुँ मुझे
कितना प्यार है
आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ

होगा मिलन अपना मुझे
एतबार है
आँखों को इंतज़ार है
दिल बेकरार है
हो-ओ ओ-ओ-ओ



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link