Aye Khuda

जब कुछ ना था, तो ख़ुदा था
जब कुछ ना होगा, तो ख़ुदा होगा
ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा
ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा

ओ, तू मसीहा मेरा (मसीहा मेरा), तू सहीफ़ा मेरा
तू मसीहा मेरा, तू सहीफ़ा मेरा
तू वासिफ़ा मेरा, तू अक़ीदा मेरा

तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
लैला निहार सजदे करूँ, मेरे सीने से खूप उठे

ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख
ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा

ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख
ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख

रौंदे, रौंदे दिल के दीवार-ओ-दर ना रौंदे कोई
गूँजे, गूँजे आँसुओं की तड़प है गूँजे रही, हैं गूंज रही

सजदे बेकार ना जाएँ, सूरज भी वापस आए
रास्ता दरिया में बनाए, कश्ती को पर लगाए
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा

तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
लैला निहार सजदे करूँ, मेरे सीने से खूप उठे

ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख
ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख

ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा
ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा

यादें, यादें खिल उठी साँसों में, हाँ, यादें सभी
टूकड़े, टूकड़े रूह के बिखरे हैं, हाँ, टूकड़े सभी, हाँ, टूकड़े सभी

लब पे फ़रियाद जो आए, सारा आलम हिल जाए
बख़्शिश का दर खुल जाए, आशिक़ को रब मिल जाए
ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा, ऐ, ख़ुदा

तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
तू सीप में मोती भर दे, सेहरा को गुलिस्ताँ कर दे
लैला निहार सजदे करू, मेरे सीने से खूप उठे

ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख
ऐ, ख़ुदा, बंदे को अपने हर कदम महफ़ूज़ रख

ऐ ख़ुदा (ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा)
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा (ऐ ख़ुदा, ख़ुदा)



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link