Teri Tirchi Nazar Mein

तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू

तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू
जादू है तेरी बातों में
तेरी बाली उमर में है जादू
तेरी गली में घर में है जादू

गोरे गालों में तेरे है जादू
काले बालों में तेरे है जादू
जादू है तेरी आँखों में
तेरे अंग अंग में है जादू तेरे रूप रंग में है जादू

पायल की छन छन है जादू
चूड़ी की खन खन है जादू
कानों की बाली है जादू
होंठों की लाली है जादू
जो ठुमक ठुमक चलती है तू
जो ठुमक ठुमक चलती है तू
तो आशिक़ों के आशिक़ों के शिक़ों के
दिल को धड़काता है जादू
दिल को तड़पाता है जादू

तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू
जादू है तेरी बातों में
तेरी बाली उमर में है जादू
तेरी गली में घर में है जादू

गोरे गालों में तेरे है जादू
जादू है तेरी आँखों में
तेरे अंग अंग में है जादू तेरे रूप रंग में है जादू

तेरा शरमाना है जादू तेरा घबराना है जादू
तेरा बलखाना है जादू तेरा इतराना है जादू
है तेरी अदा में वो जादू
है तेरी अदा में वो जादू
कि सामने तो सामने तो सामने तो
फीका पड़ जाए हर जादू तू करदे जादू पर जादू

तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू
जादू है तेरी बातों में
तेरी बाली उमर में है जादू
तेरी गली में घर में है जादू

गोरे गालों में तेरे है जादू
काले बालों में तेरे है जादू
जादू है तेरी आँखों में
तेरे अंग अंग में है जादू तेरे रूप रंग में है जादू



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava, Nitin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link