Ek Ladki Jo Deewani Si Hai

एक लड़की जो दीवानी सी है
सच है, मगर वो कहानी सी है
ऐसी हसीं, दिलनशीं, नाज़नीं
और कहीं, क़सम से नहीं

एक लड़की जो दीवानी सी है
सच है, मगर वो कहानी सी है
ऐसी हसीं, दिलनशीं, नाज़नीं
और कहीं, क़सम से नहीं

Hmm, क़सम से नहीं
क़सम, क़सम से नहीं

सब से ख़ूबसूरत है वो
ज़िंदा कोई मूरत है वो
नहीं ये उसको पता है
उसकी निराली अदा है

नाज़ ऐसा कहीं
क़सम से नहीं
क़सम से नहीं

एक लड़की जो दीवानी सी है
सच है, मगर वो कहानी सी है
ऐसी हसीं, दिलनशीं, नाज़नीं
और कहीं...

I'm take you, baby

ऐसे-वैसे जैसे भी हो
कोई तो इशारा करो
इतनी सी ये इल्तिजा है
तुझसे उम्मीद-ए-वफ़ा है

साज़ ऐसा कहीं
क़सम से नहीं
Hmm, क़सम से नहीं

एक लड़की जो दीवानी सी है
सच है, मगर वो कहानी सी है
ऐसी हसीं, दिलनशीं, नाज़नीं
और कहीं (क़सम से नहीं)

क़सम से नहीं, क़सम से नहीं
क़सम से नहीं, क़सम से...



Credits
Writer(s): Adnan Sami, Irfan Siddiqui
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link