Samne Baithkar

सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए तुम

सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए हम

उसको देखूँ, उसे चाहूँ कि उससे बात करूँ?
बड़ी मुश्किल में हूँ, मैं कैसे मुलाक़ात करूँ?
वो रहे सामने और ज़िंदगी गुज़र जाए
उसकी तस्वीर मेरी आँखों में उतर जाए

उसको ये राज़ जा के बताए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए हम

सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए तुम

कभी शरमा के, कभी हँस के लूट लेती है
दर्द मीठा सा मुझे हर घड़ी वो देती है
उसकी क़ातिल अदाओं पे हम तो मरते हैं
उसे मालूम नहीं, प्यार हम कितना करते हैं

हाय, हमारे जैसा दीवाना बताए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए तुम

सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?
सामने बैठ कर दिल को चुराए कोई
ऐसी चोरी का पता कैसे लगाए कोई?

बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए तुम
बजी पायल छमा-छम-छम
सुनी छम-छम, मर गए हम



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link