Unki Aankho Se Masti (From the Album 'Ghoonghat')

लोग सादा शराब पीते हैं
हम मिलाकर गुलाब पीते हैं
उनकी नज़रें ये कहती फिरती हैं
"लोग नाहक़ शराब पीते हैं"

उनकी आँखों से मस्ती बरसती रहे
उनकी आँखों से मस्ती बरसती रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे

सारा मय-ख़ाना यूँ ही छलकता रहे
सारा मय-ख़ाना यूँ ही छलकता रहे
रिंद पीते रहें, शैख़ जलता रहे
रिंद पीते रहें, शैख़ जलता रहे

तुम मेरे सामने आओ तो इस तरह
तुम रहो पर्दे में, मुझको दीदार हो
तुम मेरे सामने आओ तो इस तरह
तुम रहो पर्दे में, मुझको दीदार हो

यूँ ही बन-ठन के चिलमन में बैठे रहो
यूँ ही बन-ठन के चिलमन में बैठे रहो
हुस्न छन-छन के बाहर निकलता रहे
हुस्न छन-छन के बाहर निकलता रहे

उनकी आँखों से मस्ती बरसती रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे

ज़िंदगी है हमारी तुम्हारा करम
तुम रहो मेहरबाँ तो नहीं कोई ग़म
ज़िंदगी है हमारी तुम्हारा करम
तुम रहो मेहरबाँ तो नहीं कोई ग़म

हमसे बदलो ना तुम, तुमसे बदलें ना हम
हमसे बदलो ना तुम, तुमसे बदलें ना हम
रोज़ चाहे ज़माना बदलता रहे
रोज़ चाहे ज़माना बदलता रहे

उनकी आँखों से मस्ती बरसती रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे

बाद मुद्दत के उठी है काली घटा
मय-कशों को पिला और पैहम पिला
बाद मुद्दत के उठी है काली घटा
मय-कशों को पिला और पैहम पिला

मय-कदा, तेरा साक़ी सलामत रहे
मय-कदा, तेरा साक़ी सलामत रहे
आज तो जाम पर जाम चलता रहे
आज तो जाम पर जाम चलता रहे

सारा मय-ख़ाना यूँ ही छलकता रहे
सारा मय-ख़ाना यूँ ही छलकता रहे
रिंद पीते रहें, शैख़ जलता रहे
रिंद पीते रहें, शैख़ जलता रहे

उनकी आँखों से मस्ती बरसती रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे
होश उड़ते रहें, दौर चलता रहे



Credits
Writer(s): Traditional, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link