Naina Re Tu Hi (From "Dangerous Ishhq")

ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे, नैना, तुझसे बुरा ना कोए
नैना रे, तू ही बुरा, तू ही बुरा, तुझसे बुरा ना कोए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए

नैना रे, तू ही बुरा, तुझसे बुरा ना कोए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे...

सबकी प्रेम कहानियाँ, दिल की बैचिनियाँ, तू ही शुरू करवाए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे, नैना, तुझसे बुरा ना कोए

नैना रे, तू ही बुरा, तुझसे बुरा ना कोए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे...

आँसू बनके छलका जाए दिल का पैमाना
इश्क़ में हैं इतने सदमें, दिल ने ना जाना
अब एक पल की भी दूरियाँ मुझसे सही जाए ना
दर्द भरी तन्हाइयाँ मुझसे सही जाए ना

नैना रे, तू ही बुरा, तुझसे बुरा ना कोए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे...

टूटे सपने, बिख़रे अरमाँ, क्या हुआ हासिल
बेबसी का छाया आलम, क्या करे ये दिल
काटे कटे ना रतियाँ, मुश्किल जुदाई बड़ी
याद आए बीती बतियाँ, लागे युगों सी घड़ी

नैना रे, तू ही बुरा, तुझसे बुरा ना कोए
ख़ुद ही दिल का रोग लगाए, ख़ुद ही बैठा रोए
नैना रे...

नैना रे...
नैना रे...
नैना रे...
नैना रे...



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link