Neela Dupatta (From"Hameshaa")

वो है बड़ी कमसिन, वो है बड़ी charming
लगता है, लोगों, वो है मेरी darling
(वाह-वाह! रे वाह-वाह! वाह-वाह!)

नीला दुपट्टा, पीला suit, कहाँ चली तू दिल को लूट?
दिल में तेरे "हाँ" है, "हाँ" है, होंठों पर "ना, ना" है झूठ
ये लड़की का हक़ है, लड़कों से वो जाए रूठ
कि लड़के फिर भी आएँगे पीछे पहन के suit-boot

नीला दुपट्टा, पीला सूट, चली-चली मैं दिल को लूट
हर लड़का मेरी नज़र में मेरी जूती, मेरा boot
ये लड़की का हक़ है, लड़कों से वो जाए रूठ
कि लड़के फिर भी आएँगे पीछे पहन के suit-boot

वो है बड़ी कमसिन, वो है बड़ी charming
लगता है, लोगों, वो है मेरी darling
(वाह-वाह! रे वाह-वाह! वाह-वाह!)

चली, मनचली, कहाँ चली मुझे छोड़ के?
रख दिया दिल मेरा, हाय, तूने तोड़ के
टूटा-फूटा दिल तेरा रस्ते की चीज़ है
लड़की को छेड़ता है, बड़ा बदतमीज़ है

थोड़ी सी चालाक है, थोड़ी मासूम है
उसका दीवाना हूँ मैं, उसे मालूम है
(वाह-वाह! रे वाह-वाह! वाह-वाह!)

नीला दुपट्टा, पीला suit, कहाँ चली तू दिल को लूट?
दिल में तेरे "हाँ" है, "हाँ" है, होंठों पर "ना, ना" है झूठ
ये लड़की का हक़ है, लड़कों से वो जाए रूठ
कि लड़के फिर भी आएँगे पीछे पहन के suit-boot

अपनी जवानी का तुझको ग़ुरूर है
मेरी भी दीवानगी बड़ी मशहूर है
नई-नई प्यार की दिल में उमंग है
लगता है अपनी जवानी से तू तंग है

दिल कोहिनूर है, आँखों में सुरूर है
उस पे फ़िदा हूँ मैं, मेरा क्या क़ुसूर है?
(वाह-वाह! रे वाह-वाह! वाह-वाह!)

Hey, नीला दुपट्टा, पीला suit, कहाँ चली तू दिल को लूट?
दिल में तेरे "हाँ" है, "हाँ" है, होंठों पर "ना, ना" है झूठ
Hey, नीला दुपट्टा, पीला सूट, चली-चली मैं दिल को लूट
हर लड़का मेरी नज़र में मेरी जूती, मेरा boot

ये लड़की का हक़ है, लड़कों से वो जाए रूठ
कि लड़के फिर भी आएँगे पीछे पहन के suit-boot
ये लड़की का हक़ है, लड़कों से वो जाए रूठ
कि लड़के फिर भी आएँगे पीछे पहन के suit-boot



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link