Adayein Bhi Hain (From "Dil Hai Ke Manta Nahin")

अदाए भी हैं
मोहब्बत भी हैं
शराफत भी हैं
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी हैं
मेरे मेहबूब में

अदाए भी हैं
मोहब्बत भी हैं
नज़ाकत भी हैं
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी हैं
मेरे मेहबूब में

न पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू हैं
मेरे ख्वाबों में तू हैं
यादो के महके गुलाबो में तू हैं
वो सहमी नज़र
वो कमसिन उम्र
चाहत भी हैं
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी हैं
मेरे मेहबूब में

साँसों की बहकी लहार रुक गई
मुझे शर्म आयी नज़र झुक गई
की हम उनके कितने करीब आ गए
ये सोच के
हम तो घबरा गए
वो बांकपन
वो दीवानगी
इनायत भी हैं
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी हैं
मेरे मेहबूब में

मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
मैं तेरे लिए सब भुलाने चला
खुश्बू कोई उसकी बातों में हैं
हर फैसला उसके हाथों में है
वो महाका बदन
वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी हैं
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी हैं
मेरे मेहबूब में
अदाए भी हैं
मोहब्बत भी हैं
नज़ाकत भी हैं
मेरे मेहबूब में



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link