Humka Aisa Waisa Na Samjho (From "Adalat")

अरे, हमका का समझत हो?
का कहा? "का समझत हो"

हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
ओ, बाबू, बड़े काम की चीज

कौन बुरा है, कौन भला है
अरे, कौन बुरा है, कौन भला है, हमका है तमीज
हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
हो, बाबू, बड़े काम की चीज

अरे, एक दिन हम गए जंगल मा
अरे, एक दिन हम गए जंगल मा
उहाँ मिल गए हमका डाकू, सुसुरा, मिल गए हमका डाकू
किसी के हाथ मा बरछा भाला, किसी के हाथ मा चाकू
हाँ, किसी के हाथ मा चाकू

हमने पूछा, अरे, हमने पूछा
"कितने हो तुम?" तब वो बोले, "दस"
हम कहा, "बस?" का कहा? "बस?"
ऐसा हाथ जमाया, दो गज धरती मा गए धँस, धँस, धँस

हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
ओ, बाबू, बड़े काम की चीज

अरे, एक दिन अपने गाँव मा
अरे, एक दिन अपने गाँव मा
एक ma'am सहर से आई, एक ma'am सहर से आई
देख के अपनी मस्त जवानी मन मा वो मुस्काई
अरे, मन मा वो मुस्काई

बड़े प्यार से...
अरे, बड़े प्यार से उसने हमका दिया गुलाबी फूल

हम कहा, "ई का देत हो हमका?"
फूल, का देत हो? "फूल"
हाथ जोड़ कर फिर वो बोली
"हो गई हमसे भूल, भूल, भूल"

हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
ओ, बाबू, बड़े काम की चीज

कौन बुरा है, कौन भला है
अरे, कौन बुरा है, कौन भला है, हमका है तमीज
हमका ऐसा-वैसा ना समझो, हम बड़े काम की चीज
भैया बड़े काम की चीज, ओ, बबुआ बड़े काम की चीज

समझ गयो ना? क्या कहा? हाँ



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link