Mohabbat Na Samjh Hoti Hai

मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है

मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है
जो दिल में है, उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है

नई उमरों की अनजानी ज़िदों को कौन समझाए
नई उमरों की अनजानी ज़िदों को कौन समझाए

कहाँ से बच के चलना है, कहाँ जाना ज़रूरी है
कहाँ से बच के चलना है, कहाँ जाना ज़रूरी है
जो दिल में है, उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है

तेरी बेबाकियों को इसका अंदाज़ा नहीं शायद
तेरी बेबाकियों को इसका अंदाज़ा नहीं शायद

किसी दिल में जगह पाने को शरमाना ज़रूरी है
किसी दिल में जगह पाने को शरमाना ज़रूरी है
जो दिल में है, उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का

जो कहता है, "ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है"
जो कहता है, "ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है"
जो दिल में है, उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत ना-समझ होती है, समझाना ज़रूरी है



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Waseem Barelvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link