Judaai

कैसी जुदाई है
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो

ये पहली बार हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ
मेरा दिल टूट रहा
इसे बस अब टूटने दो

मुझे अब बस रोने दो
इस ग़म को बहने दो
ये साथ जो छूट रहा
इसे आज टूटने दो

कैसी जुदाई है
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो

"ख़ुश रहे बस तू"
मेरे दिल की ये दुआ है
ख़ुद से पूछ ले तू
तेरे दिल की क्या रज़ा है

जान ले ना मेरी
तेरे दिल में जो दबा है
ये तो बता
मुझसे जुदा क्यूँ है?

इक बात सताती है
जब तेरी याद आती है
क्यूँ मुझसे रूठ गया
जाने क्यों दूर गया

ये पहली बार हुआ
ये क्यों एहसास हुआ
जाने-अनजाने क्यूँ
मुझे तुमसे प्यार हुआ

हँसते-हँसते रोता हूँ
रोते-रोते हँसता हूँ
फिर ख़ुद से कहता हूँ
जो होना था हो ही गया



Credits
Writer(s): Falak Shabir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link