Tu Hawaaon Mein

तू हवाओं में बिखर जाएगा ख़ुशबू बनकर
तू हवाओं में बिखर जाएगा ख़ुशबू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
तू हवाओं में...

पिछली बारिश में जो बिछड़ा था अचानक मुझसे
पिछली बारिश में जो बिछड़ा था अचानक मुझसे

मेरी रातों में चमक जाता है जुगनूँ बनकर
मेरी रातों में चमक जाता है जुगनूँ बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
तू हवाओं में...

क्या ख़बर थी कि मोहब्बत में यही होता है
क्या ख़बर थी कि मोहब्बत में यही होता है

तू मेरी रूह पे छा जाएगा जादू बनकर
तू मेरी रूह पे छा जाएगा जादू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
तू हवाओं में...

मेरी पाकीज़ा वफ़ाओं का असर है कि तू
मेरी पाकीज़ा वफ़ाओं का असर है कि तू

दरमियाँ फूलों के रहता सुर्ख़रू बनकर
दरमियाँ फूलों के रहता सुर्ख़रू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
मैं तो रह जाऊँगी तन्हाई का आँसू बनकर
तू हवाओं में...



Credits
Writer(s): Sajid Ali Warsi, Mohammed Afsar, Azeim Mallik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link