Chandi Jaisa Rang (Live In India, 1984)

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाएँ
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाएँ
तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाएँ
जो पत्थर छू ले, गोरी, तू वो हीरा बन जाए

तू जिसको मिल जाए वो...
तू जिसको मिल जाए वो, हो जाए माला-माल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

जो बे-रंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग
जो बे-रंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग
तू नादान, ना जाने कैसे रूप चुराते लोग
नज़रें भर-भर देखें तुझको आते-जाते लोग

छैल-छबीली रानी, थोड़ा...
छैल-छबीली रानी, थोड़ा घूँघट और निकाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

धनक, घटा, कलियाँ और तारे सब हैं तेरे रूप
धनक, घटा, कलियाँ और तारे सब हैं तेरा रूप
ग़ज़लें हों या गीत हों मेरे सब में तेरा रूप
यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप

तुझे नज़र ना लगे किसी की...
तुझे नज़र ना लगे किसी की, जिएँ हज़ारों साल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link