Shadi Karvaho (From "Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai")

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
अरे, लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुँवारा कब तक बैठूँ, band मेरा बजवाओ

अरे, जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुँवारा कब तक बैठूँ, band मेरा बजवाओ

अरे, जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

छैल-छबीली मतवाली तू, बनेगी मेरी घर-वाली तू
किस दिन मुझको कहेगी, "सुनो, जी"?
कब से तेरी दीवानी हूँ, तेरे दिल की मैं रानी हूँ
अभी से कह देती हूँ, "सुनो, जी" (सुनो, जी)

अरे, दीवाने को और ना दीवाना बनाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुँवारा कब तक बैठूँ, band मेरा बजवाओ

अरे, जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ
शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ ना

तू नाज़ुक फूलों की डाली, तेरी एक अदा निराली
रूप तेरा है सब से आला, जी
जिस दिन तेरे घर आऊँगी, तुझ पे वारी मैं जाऊँगी
खुल जाएगा क़िस्मत का ताला, जी (ताला, जी)

अरे-अरे, जल्दी से ताले की चाबी घुमाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

बस अब तुम मेरी हो जाओ, जल्दी से पंडित बुलवाओ
पटरी पे गाड़ी आ जाए, जी
दिल के सब अरमान निकालो, माँग मेरी जल्दी भर डालो
अब तो मुझसे रहा ना जाए, जी

अरे-अरे, सूना है घर मेरा, आ के बसाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुँवारा कब तक बैठूँ, band मेरा बजवाओ

अरे, जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ
मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ
हाँ, शादी-शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Dev Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link