Main Nazar Se Pee Raha Hoon (Live)

दिल दिया ऐतबार की हद थी
दिल दिया ऐतबार की हद थी
जान दी ये मेरे प्यार की हद थी
मर गया मैं खुली रहीं आँखें
ये तेरे ऐतज़ार की हद थी

ये तेरे फूल-से गालों पे जो काला तिल है
ये तेरे फूल
ये तेरे फूल-से गालों पे जो काला तिल है
तुम को मालूम नहीं है
कि ये मेरा दिल है
किसी का क्या जो क़दमों पर
किसी का क्या जो क़दमों पर
ज़बी ने बंदगी रख दी
हमारी चीज़ थी हमने जहाँ चाही वहाँ रख दी
किसी का क्या जो क़दमों पर
ज़बी ने बंदगी रख दी
हमारी चीज़ थी हमने जहाँ चाही वहाँ रख दी
जो दिल माँगा तो वो बोले
जो दिल माँगा तो वो बोले
कि ठहरो याद करने दो
जो दिल माँगा तो वो बोले
कि ठहरो याद करने दो
ज़रा सी चीज़ थी
हमने ख़ुदा जाने कहाँ रख दी

मैं नज़र से पी रहा हूँ
बड़ा हसीन मतला है
मैं नज़र से पी रहा हूँ, ये समाँ बदल न जाए
मैं नज़र से पी रहा हूँ, ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें
न झुकाओ तुम निगाहें, कहीं रात ढल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें, कहीं रात ढल न जाए

मेरे अश्क़ भी हैं इसमें
मेरे अश्क़ भी हैं इसमें, ये शराब उबल न जाए
मेरे अश्क़ भी हैं इसमें, ये शराब उबल न जाए
मेरा जाम
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल न जाए
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल न जाए
मैं नज़र से पी रहा हूँ, ये समाँ बदल न जाए

ग़ज़ल का सबसे हसीन शेर है
मेरी ज़िन्दगी के मालिक, मेरे दिल पे हाथ रख दे
मेरी ज़िन्दगी के मालिक, मेरे दिल पे हाथ रख दे
तेरे आने की ख़ुशी में
तेरे आने की ख़ुशी में, मेरा दम निकल न जाए
तेरे आने की ख़ुशी में, मेरा दम निकल न जाए
मेरी ज़िन्दगी के मालिक, मेरे दिल पे हाथ रख दे
तेरे आने की ख़ुशी में, मेरा दम निकल न जाए
तेरे आने की ख़ुशी में, मेरा दम निकल न जाए

आख़री शेर पेश कर रहा हूँ
मुझे फूँकने से पहले
देखिए क्या ख़ूबसूरत बात है यहाँ
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल...
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना
ये किसी की है अमानत
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना
ये किसी की है अमानत
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
मैं नज़र से पी रहा हूँ, ये समाँ बदल न जाए

इसी ग़ज़ल से मैं अपना प्रोग्राम ख़त्म कर रहा हूँ
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाए
मैं नज़र से पी रहा हूँ, ये समाँ बदल न जाए
बदल न जाए
बदल न जाए



Credits
Writer(s): Anup Jalota
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link