Raja Ko Rani Se (Reprise)

राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में ही खुमार हो गया
दिल-जिगर दोनों घायल हुए
तीर-ए-नज़र आर-पार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया

राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में ही खुमार हो गया
दिल-जिगर दोनों घायल हुए
तीर-ए-नज़र आर-पार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया

राहों से राहें, बाँहों से बाँहें
मिल के भी मिलती नहीं
हो, होता है अक्सर, अरमाँ की कलियाँ
खिल के भी खिलती नहीं

Hey, फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया

राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में ही खुमार हो गया
हो, दिल-जिगर दोनों घायल हुए
तीर-ए-नज़र आर-पार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया

रानी को देखो, नज़रें मिली तो
आँखें चुराने लगी
करती भी क्या वो सर को झुका के
कँगना घुमाने लगी

Hey, राजा ने ऐसा जादू चलाया
राजा ने ऐसा जादू चलाया
ना करते-करते इक़रार हो गया

राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में ही खुमार हो गया
दिल-जिगर दोनों घायल हुए
तीर-ए-नज़र आर-पार हो गया



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link