Tera Tha Hi Kya

तेरा था ही क्या जो खो गया

तेरा था ही क्या जो खो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया
तू तो यूँ ही बे-दिल हो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया
तू तो यूँ ही बे-दिल हो गया

तेरा था ही क्या जो खो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया

उस अश्क के तू हो आफ़रीं
उस अश्क के तू हो आफ़रीं
उस अश्क के तू हो आफ़रीं

कई दाग़ दिल के जो धो गया
कई दाग़ दिल के जो धो गया
कई दाग़ दिल के जो धो गया

तेरा था ही क्या जो खो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया

अब रोना क्या उस होनी पर
अब रोना क्या उस होनी पर
अब रोना क्या उस होनी पर

जो था होना सो तो हो गया
जो था होना सो तो हो गया
जो था होना सो तो हो गया

तेरा था ही क्या जो खो गया

आ, तू जहाँ में है, तुझमें जहाँ
तू जहाँ में है, तुझमें जहाँ
तू जहाँ में है, तुझमें जहाँ

दिल वाले तनहा क्यूँ हो गया?
दिल वाले तनहा क्यूँ हो गया?
दिल वाले तनहा क्यूँ हो गया?

तेरा था ही क्या जो खो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया

निर्दोष, रट तू ये छोड़ दे
निर्दोष, रट तू ये छोड़ दे
निर्दोष, रट तू ये छोड़ दे

मेरा ये गया, मेरा वो गया
मेरा ये गया, मेरा वो गया
तू तो यूँ ही बे-दिल हो गया

तेरा था ही क्या जो खो गया
तेरा था ही क्या जो खो गया



Credits
Writer(s): Ashish Mujumdar, Dr Inderjit Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link