Kuchh Kasme

कुछ क़समें हैं जवाँ, कुछ वादे हैं हसीं
कुछ क़समें हैं जवाँ, कुछ वादे हैं हसीं
कैसा है ये असर? जादू है देखो हर कहीं

कुछ दिल में प्यास है और तू भी पास है
वो झुक कर आसमाँ लगता है चूमे ये ज़मीं
कुछ क़समें हैं जवाँ

जब कहीं चलती है ये प्यार की हवा
ये दिल वहीं पंछी बन के उड़ता है
और क्या होता है इस प्यार में, बता?
ये इश्क़ का तूफ़ाँ कैसे थमता है?

छाई बेखुदी, ये कैसी दिलकशी?
चाहत की हर अदा कितनी है देखो शबनमी
कुछ दिल में प्यास है...

दिल ही तो समझे है, जो दिल की है ज़ुबाँ
ना समझा है, ना समझेगा जहाँ
Hmm, डूब के मोहब्बत में कुछ तो पाएँगे
साहिल पे मोती होते हैं कहाँ

कुछ रिश्ते है नए, कुछ बातें अनकहीं
बारिश है प्यार की, भीगेगी आज दिल की ज़मीं

कुछ क़समें हैं जवाँ (कुछ क़समें हैं जवाँ)
कुछ वादे हैं हसीं (कुछ वादे हैं हसीं)
कैसा है ये असर? जादू है देखो हर कहीं



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj, Jatin Lalit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link