Meri Chhat Pe Aaya Karo

मेरी छत पे आया करो, हो, मेरी छत पे आया करो
Teacher बन के तुम मुझे प्यार सिखाया करो, ओ
(Teacher बन के तुम मुझे प्यार सिखाया करो, होए)

मेरी छत पे आया करो, मेरी छत पे आया करो
जब मैं सो जाऊँ मेरी मक्खियाँ उड़ाया करो
(जब मैं सो जाऊँ मेरी मक्खियाँ उड़ाया करो)

पानी का घड़ा होता, हो, पानी का घड़ा होता
गोरे-गोरे हाथों से तेरे सर पे चढ़ा होता
(गोरे-गोरे हाथों से तेरे सर पे चढ़ा होता, होए)

पानी का घड़ा होता, पानी का घड़ा होता
सर्दी के मौसम में कोने में पड़ा होता
(सर्दी के मौसम में कोने में पड़ा होता)

क्या हाल बीमारों का? क्या हाल बीमारों का?
तू ना मिली तो होगा क्या हम जैसे कँवारों का?
(तू ना मिली तो होगा क्या? हम जैसे कँवारों का? होए)

क्या हाल बीमारों का? ओए, क्या हाल बीमारों का?
मतलब समझ गई मैं तेरे इशारों का
(मतलब समझ गई मैं तेरे इशारों का)

ਹੋ, ਮੇਰੀ ਛਤ ਪੇ ਕਾਈ ਹੈ, ਨੀ ਮੇਰੀ ਛਤ ਪੇ ਕਾਈ ਹੈ
ਮੇਰੇ ਯਾਰੋਂ ਕੀ ਤੂੰ ਹੀ ਪਰਜਾਈ ਹੈ, ਨੀ
(ਮੇਰੇ ਯਾਰੋਂ ਕੀ ਤੂੰ ਹੀ ਪਰਜਾਈ ਹੈ, ਹੇ-ਹੇ)

मेरी छत पे काई है, मेरी छत पे काई है
बनता है आशिक़ तू पर लगता भाई है
बनता है आशिक़ तू पर लगता भाई है (ओए)



Credits
Writer(s): Vinay Tiwari, Nikhil Tiwari, Vipin Handa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link