Kal College Bandh Ho Jayega

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का, एक लड़की से
जुदा हो जाएगा, वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

मैं तेरा दीवाना, पीछे-पीछे
तेरे घर तक आऊँगा
तुझे अपना बनाऊँगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाऊँगा?

अब किताबों में लगता नहीं दिल
पढ़ना-लिखना हुआ मेरा मुश्किल

देखते ही तुझे, कह उठा दिल
"मिल गई है मुझे मेरी मंज़िल"
मेरी आँखों में बोलो तो क्या है
सच कहूँ, "इन में मेरा चेहरा है"
तुझे साँसों में बसाऊँगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

घर में mummy की नज़रें होंगी
बाहर daddy का पहरा होगा

जितना रोकेगा हम को ज़माना
प्यार उतना ही गहरा होगा
तू है दीवाना, ख़ुद से बेगाना
थोड़ा पागल है, थोड़ा अनजाना
मेरी निंदिया तुम चुराओगे

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

एक महीने की ही बात होगी
फिर तो हर दिन मुलाक़ात होगी

एक पल बिन कटे ना तुम्हारे
कब दिन होगा? कब रात होगी?

Mummy-daddy को मैं मनाऊँगा
तेरे घर डोली लेके आऊँगा
तुझे दुल्हन मैं बनाऊँगा

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का, एक लड़की से
जुदा हो जाएगा, वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी
बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

मैं तेरा दीवाना, पीछे-पीछे
तेरे घर तक आऊँगा
तुझे अपना बनाऊँगा



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi, Nawab Arzoo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link