Main To Raste Se Ja Raha Tha

मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो भेलपूरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था

हो, रस्ते से जा रहा था
भेलपूरी खा रहा था
लड़की घुमा रहा था

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?

मैं तो रस्ते से जा रही थी
मैं तो ice cream खा रही थी
हो, मैं तो नैना लड़ा रही थी

रस्ते से जा रही थी
Ice cream खा रही थी
नैना लड़ा रही थी

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?

जले चाहे सारा ज़माना, चाहे तुझे तेरा दीवाना
जले चाहे सारा ज़माना, चाहे तुझे तेरा दीवाना
संग तेरे मैं भाग जाऊँ, नज़र किसी को भी ना आऊँ

लोग दिल वालों से यार जलते हैं
कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं?

मैं तो गाड़ी से जा रहा था
मैं तो सीटी बजा रहा था
मैं तो टोपी फिरा रहा था

हो, गाड़ी से जा रहा था
सीटी बजा रहा था
टोपी फिरा रहा था

तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ?
तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ?

नई कोई picture दिखा दे, मुझे कहीं खाना खिला दे
नई कोई picture दिखा दे, मुझे कहीं खाना खिला दे
ज़रा निगाहों से पिला दे, प्यास मेरे दिल की बुझा दे

आज तुझे जी-भर के प्यार करना है
तेरी निगाहों से दीदार करना है

मैं तो ठुमका लगा रही थी
मैं तो गीत कोई गा रही थी
मैं तो चक्कर चला रही थी

ठुमका लगा रही थी
गीत कोई गा रही थी
चक्कर चला रही थी

तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ?
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ?

मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो भेलपूरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था

हो, रस्ते से जा रहा था
भेलपूरी खा रहा था
लड़की घुमा रहा था

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ?



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link