Aaj Meri Zindagi Mein

(पहली-पहली बार)
(पहला-पहला प्यार)
(आँखें हुई चार)
(दिल को गए हार)

आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
ओ-हो, ओ-हो
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
ओ-हो, ओ-हो

अरे, आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
लगता है ऐसे, हो गया जैसे
अरे, लगता है ऐसे, हो गया जैसे
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
ओ-हो, ओ-हो

आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
ओ-हो, ओ-हो
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
ओ-हो, ओ-हो

अरे, आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
लगता है ऐसे, हो गया जैसे
लगता है ऐसे, हो गया जैसे
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
ओ-हो, ओ-हो

छाँव तेरी ज़ुल्फ़ों में, चेहरे पे धूप है
कितने हसीं चेहरों सा संगम ये रूप, संगम ये रूप है
ओ-हो, ओ-हो
पल भर अपने बाज़ुओं में लेने दे अदा मुझे
मेरे लाखों दिन लेकर दे-दे आज की शाम मुझे
ओ-हो, ओ-हो
मेरे लाखों दिन लेकर दे-दे आज की शाम मुझे

प्यार की बाज़ी लगी थी, दिल मैं गई हार
ओ-हो, ओ-हो

अरे, आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
अरे, लगता है ऐसे, हो गया जैसे
अरे, लगता है ऐसे, हो गया जैसे
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
ओ-हो, ओ-हो

इतना प्यार दुनिया में कौन अब करेगा?
जहाँ तेरा साया रस्ते में आया दिल वहीं झुकेगा
ओ-हो, ओ-हो

दूर मेरी आँखों से जाना ना ख़ुदारा
तेरे बिन मेरा, मेरे बिन तेरा, नहीं है गुज़ारा
ओ-हो, ओ-हो

तेरे बिन मेरा, मेरे बिन तेरा, नहीं है गुज़ारा
अरे, दिलरुबा तेरी अदा पे हो गया निसार
ओ-हो, ओ-हो

अरे, आज मेरी ज़िंदगी में पहली-पहली बार
मेरा पागल दिल हुआ बेक़रार
लगता है ऐसे, हो गया जैसे
अरे, लगता है ऐसे, हो गया जैसे
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
मुझको किसी से प्यार, प्यार, प्यार
ओ-हो, ओ-हो

ओ-हो, ओ-हो
ओ-हो, ओ-हो
ओ-हो, ओ-हो
ओ-हो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link