Mujhe to Hone Laga Hai Pyar

मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार

ना जाने दिल क्यूँ है बेक़रार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
ना जाने दिल क्यूँ है बेक़रार
मेरे यार, ओ, मेरे यार

हमारी मंज़िलें जुदा-जुदा
मिलेंगे कब, कहाँ, किसे पता
हो, हमारी मंज़िलें जुदा-जुदा
मिलेंगे कब, कहाँ, किसे पता

रहेगा दिल को इंतज़ार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार

बेक़रार हो के, क्या करूँगी रो के?
याद तेरी मुझ को जब सताएगी
मैं ना जी सकूँगा, आँसू ना पी सकूँगा
दोस्ती मुझे बहुत रुलाएगी

बेक़रार हो के, क्या करूँगी रो के?
याद तेरी मुझ को जब सताएगी
मैं ना जी सकूँगा, आँसू ना पी सकूँगा
दोस्ती मुझे बहुत रुलाएगी

लब पे रहेगी मिलन की दुआ, हो-हो-हो

ना होगा ख़ुद पे इख़्तियार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार

क्या हसीं उमर थी, ना कोई फ़िकर थी
कट रही थी मुस्कुरा के ज़िंदगी
क्या जवाँ सफ़र था, ना किसी का डर था
दर्द था कोई ना कोई बेबसी

हो, क्या हसीं उमर थी, ना कोई फ़िकर थी
कट रही थी मुस्कुरा के ज़िंदगी
क्या जवाँ सफ़र था, ना किसी का डर था
दर्द था कोई ना कोई बेबसी

जीने का हम ले रहे हैं मज़ा, हो-हो-हो

ख़ुशी मिली है बेशुमार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
रहेगा दिल को इंतज़ार
मेरे यार, ओ, मेरे यार

हमारी मंज़िलें जुदा-जुदा
मिलेंगे कब, कहाँ, किसे पता
हो, हमारी मंज़िलें जुदा-जुदा
मिलेंगे कब, कहाँ, किसे पता

रहेगा दिल को इंतज़ार
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मुझे तो होने लगा है प्यार
मेरे यार, ओ, मेरे यार



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link