Main Dil Tu Dharkan (From "Adhikar")

आ-आ
आ-आ
आ-आ
आ-आ

सूरज से किरणों का रिश्ता, सीप से मोती का
तेरा-मेरा वो रिश्ता जो, आँख से ज्योति का

मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन

मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन

आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ

तू ही खिलौना, तू ही साथी, तू ही यार मेरा
एक ये चेहरा, ये दो बाँहें, ये संसार मेरा

तू ही खिलौना, तू ही साथी, तू ही यार मेरा
एक ये चेहरा, ये दो बाँहें, ये संसार मेरा
ख़ुद को भी देखा है तुझ में, तू मेरा दर्पण

मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन

तेरे दम से जुड़ी हुई है साँसों की ये कड़ी
तुझसे बिछड़ के जी ना सकूँगा मैं तो एक घड़ी

तेरे दम से जुड़ी हुई है साँसों की ये कड़ी
तुझसे बिछड़ के जी ना सकूँगा मैं तो एक घड़ी
मेरे जीवन का ये दीपक तुझसे ही रोशन

मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन

आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ
आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ
आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ
आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link