Insaf Ki Dagar Pe (From "Gunga Jumna")

इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के
(इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के)
(ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के)

दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना
(दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना)
सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना
(सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना)

रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के
(रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के)
(इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के)
(ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के)

अपने हों या पराए सब के लिए हो न्याय
(अपने हों या पराए सब के लिए हो न्याय)
देखो, क़दम तुम्हारा हरगिज़ ना डगमगाए
(देखो, क़दम तुम्हारा हरगिज़ ना डगमगाए)

रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना सँभल-सँभल के
(रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना सँभल-सँभल के)
(इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के)
(ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के)

इंसानियत के सर पे इज़्ज़त का ताज रखना
(इंसानियत के सर पे इज़्ज़त का ताज रखना)
तन-मन भी भेंट दे कर भारत की लाज रखना
(तन-मन भी भेंट दे कर भारत की लाज रखना)

जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के
(जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के)
(इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के)
(ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के)

(इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों, दिखाओ चल के)
(ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के)



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link