Humne Suna Hai (From "Mere Yaar Ki Shaadi Hai")

हमने सुना है, तुमने जीवन-साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है, चीज़ वो क्या है?
अरे, हमने सुना है, तुमने जीवन-साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है, चीज़ वो क्या है?

कहीं होगा ना ऐसा एक भी, होशियार भी है, वो नेक भी
उसे दुनिया में सब कहते हैं अच्छा
कभी झूठ नहीं वो बोलता, कभी ज़हर नहीं वो घोलता
वो दिल का साफ़ है और बिल्कुल सच्चा, समझे बच्चा?

हमने सुना है, तुमने जीवन-साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है, चीज़ वो क्या है?

ये तो बता दो, हमें समझा दो, है किस घराने का वो?
वो नहीं ऐसा-वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा, है नए ज़माने का वो
ये तो बता दो, हमें समझा दो, है किस घराने का वो?
वो नहीं ऐसा-वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा, है नए ज़माने का वो

कहीं पड़ा उसे क्या पाया था या वो ख़ुद रोता आया था?
हमसे तो कहो, हम पर यक़ीन कर लो
जो तुमने इशारा है किया, मैंने पहले ही था कह दिया
लड़के की पूरी छान-बीन कर लो (चुप भी रहो)

अरे, हमने सुना है, तुमने जीवन-साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है, चीज़ वो क्या है?
(चीज़ वो क्या है?)

चुप रहता है कि बोले जाता है? क्या bore करता है वो?
जाए कहीं वो, जो बात करे तो एक रंग भरता है वो
चुप रहता है कि बोले जाता है? क्या bore करता है वो?
हाँ, जाए कहीं वो, जो बात करे तो एक रंग भरता है वो

Indian है या अंग्रेज़ है? वो सीधा है या तेज़ है?
हिम्मतवाला है क्या मेरे जैसा?
निकम्मा है या काम का? पति बनेगा बस क्या नाम का?
वो जैसा भी हो, पर ना हो ऐसा (ऐसा-वैसा)

हमने सुना है, तुमने जीवन-साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है, चीज़ वो क्या है?
हाँ, तुमने सुना है, तुमने बिल्कुल ठीक सुना है
मैंने जीवन-साथी चुना है, क्यूँ कहूँ, क्या है

चीज़ वो क्या है?
क्यूँ कहूँ, क्या है
चीज़ वो क्या है?
ना-ना-ना, क्यूँ कहूँ, क्या है
चीज़ वो क्या है?



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Javed Akhtar, Jeet Ganguly
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link