Seene Mein Sholay, Pt. 2 - Pt. 2

हमको हमारी क़िस्मत ने मारा
ये आसमाँ है दुश्मन हमारा
हमको हमारी क़िस्मत ने मारा
ये आसमाँ है दुश्मन हमारा

या सूखा आया, या बाढ़ आई
या सूखा आया, या बाढ़ आई

कभी नहीं पानी, कभी पानी ही पानी
ये हम किसानों की है कहानी
(सीने में शोले, आँखों में पानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)

ओ, ज़ालिमों, तुम सब याद रखना
सब देखता है रब, याद रखना
ओ, ज़ालिमों, तुम सब याद रखना
सब देखता है रब, याद रखना

हाँ, रंग लाएगी ये एक दिन तो
हाँ, रंग लाएगी ये एक दिन तो

हम बेज़ुबानों की बेज़ुबानी
ये हम किसानों की है कहानी
(सीने में शोले, आँखों में पानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)

एक-दूसरे से हम कट गए हैं
आपस के झगड़ों से बँट गए हैं
एक-दूसरे से हम कट गए हैं
आपस के झगड़ों से बँट गए हैं

हम ख़त्म होंगे तो ख़त्म होगी
हम ख़त्म होंगे तो ख़त्म होगी

ये दुश्मनी है सदियों पुरानी
ये हम किसानों की है कहानी
(सीने में शोले, आँखों में पानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)

हँस के ज़हर भी हम पी रहे थे
इस आस पर हम सब जी रहे थे
(हँस के ज़हर भी हम पी रहे थे)
(इस आस पर हम सब जी रहे थे)

(बदलेगी एक दिन क़िस्मत हमारी)
(बदलेगी एक दिन क़िस्मत हमारी)

(आएगी वापस रुत वो सुहानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)
सीने में शोले, आँखों में पानी
ये हम किसानों की है कहानी

(सीने में शोले, आँखों में पानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)
(सीने में शोले, आँखों में पानी)
(ये हम किसानों की है कहानी)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rd Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link