Jaan E Bahar Husn Tera Bemisal Hai

जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है

आई है मेरे पास तू, इस आन-बान से
आई है मेरे पास तू, इस आन-बान से
उतरी हो जैसे कोई परी, आस्मान से
मैं क्या कहूँ ख़ुशी से, अज़ब मेरा, हाल है?
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है, हाए
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है

हाए, ये तेरी मस्त अदाएँ, ये बाँकपन
हाए, ये तेरी मस्त अदाएँ, ये बाँकपन
किरणों को भी मैं छूने ना, दूँगा तेरा बदन
तुझसे नज़र मिलाए, ये किसकी, मजाल है?
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है

मैं ख़ुशनसीब हूँ, कि तुझे मैंने पा लिया
मैं ख़ुशनसीब हूँ, कि तुझे मैंने पा लिया
तूने करम किया मुझे, अपना बना लिया
ऐसे मिले हैं हम, कि बिछड़ना, मुहाल है
जान-ए-बहार हुस्न, तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है, हाए
जान-ए-बहार, हुस्न तेरा बेमिसाल है



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link