Dil Karta Hai Tere Paas

दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ
दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ
अरे, दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

ये माना, तू हसीनों में है, महजबीनों में है
पर मैं भी यार तुझसे कोई कम नहीं
मेरा नाम पूछ ले लैला से, पूछ ले ਸੋਹਣੀ से
पर तेरे सिवा मेरा कोई सनम नहीं

मैं तेरा दीवाना, मुझे जाने है ज़माना
पर तूने ही मुझे ना पहचाना
मैं तेरा दीवाना, मुझे जाने है ज़माना
पर तूने ही मुझे ना पहचाना

देखो मेरी जानूँ, ना इतना बनो
हाँ, तन दुख जाए, ना इतना तनो
अरे, देखो मेरी जानूँ, ना इतना बनो
तन दुख जाए, ना इतना तनो

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

आने दे, पास मुझे आने दे, आज लुट जाने दे
जब दिल ही मचल जाए तो कोई क्या करे?
बस यूँ ही ज़ुल्फ़ से खेलूँगा, एक ज़रा छेड़ूँगा
एक दिन जो यही होना है तो क्यूँ डरें?

आ ना, आ ना, आ ना मुझे दिल में बिठा ना
इन बाँहों में छुपा ना, जान-ए-जानाँ
आ ना, आ ना, आ ना मुझे दिल में बिठा ना
इन बाँहों में छुपा ना, जान-ए-जानाँ

अखियाँ मिली हैं तो देखो ज़रा
अक्ल मिली है तो सोचो ज़रा
और, अखियाँ मिली हैं तो देखो जरा
अक्ल मिली है तो सोचो जरा

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ

रस्ते-रस्ते, गलियों-गलियों
कहाँ तक फ़िरूँ मैं दीवाना?
अब तो गले से लगा ना

दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ
दिल करता तेरे पास आऊँ
तेरे पास आके तेरा हो जाऊँ



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Tushar Bhatia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link