Aane Do Ab Zubaan Par

आने दो...
आने दो अब ज़ुबाँ पे दिल की कहानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो...
आने दो अब ज़ुबाँ पे दिल की कहानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो
आने दो

हो, कैसे बयाँ ज़ुबाँ से ये दिल की दास्ताँ हो
हो, कैसे बयाँ ज़ुबाँ से ये दिल की दास्ताँ हो
हो, इतना बहुत है मुझको, तू मुझपे मेहरबाँ हो

कुछ नाम दे दो...
कुछ नाम दे दो अपनी इन मेहरबानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो...
आने दो अब ज़ुबाँ पे दिल की कहानियों को

(म-प-ग, ध, ध, ध, स-ग-म, प, प, प)
(स-ग, स-ग, म-म, म-मा-म-म-म-मा)
(नि-सा, नि-सा, रे-स-सा, स-स-स-सा)
(स-ग, स-ग, म-म, म-मा-म-म-म-मा)
(नि-सा, नि-सा, रे-स-सा, स-स-स-सा)

मैंने क़सम उठा के वादे कई किए हैं
हो, मैंने क़सम उठा के वादे कई किए हैं
इस दिल के शौक तुमको, तोहफ़े कई दिए हैं
...तोहफ़े कई दिए हैं

रखना सँभाल के...
रखना सँभाल के तुम मेरी निशानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो...
आने दो अब ज़ुबाँ पे दिल की कहानियों को

मैं अब ना जी सकूँगा, तुम बिन, ये याद रखना
हो, मैं अब ना जी सकूँगा, तुम बिन, ये याद रखना
दिल तो लगा रहे हो लेकिन ये याद रखना
...लेकिन ये याद रखना

दिल से लगा के...
दिल से लगा के रखते हैं दिल के जानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो...
आने दो अब ज़ुबाँ पे दिल की कहानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को
बहने तो बाँध तोड़ दरिया के पानियों को

आने दो (आने दो)
आने दो (आने दो)
आने दो (आने दो)
आने दो (आने दो)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link