Bhagwan Hamara Saathi Hai

(प, म, ग, म, ग, रे, सा, नि, रे)
(प, म, ग, म, ग, रे, नि, रे, सा)

भगवान हमारा साथी है
भगवान हमारा साथी है
हम उनके संग-संग रहते हैं
वो अपने संग-संग रहते हैं
जैसे दीपक में बाती है
भगवान हमारा साथी है

खुलती ही आँख हमें मिलते, हरपल वो साथ मेरे चलते
कितना वो प्यार हमें करते, उनकी पलकों में हम पलते

हम ख़ुशनसीब उनको पाकर
हम ख़ुशनसीब उनको पाकर
ज़िंदगी हमारी गाती है

भगवान हमारा साथी है

इतना दुलार माँ की ममता, हम प्यार पिता का पाते हैं
शिक्षा देते, रक्षा करते, अपना सर्वश्व लुटाते हैं

प्यारी मुरली प्रतिदिन हमको
प्यारी मुरली प्रतिदिन हमको
आती प्रभु प्रेम की बाती है

भगवान हमारा साथी है

वो ख़ुदा दोस्त है ख़िदमत में, हाज़िर है हज़ार भुजाओं से
अपनी किस्मत के क्या कहने, सिर पर है हाथ दुआओं के

ऐसा साथी किसका होगा?
ऐसा साथी किसका होगा?
ये सोच आँख भर आती है

भगवान हमारा साथी है
हम उनके संग-संग रहते हैं
वो अपने संग-संग रहते हैं
जैसे दीपक में बाती है
भगवान हमारा साथी है

(भगवान हमारा साथी है)
(भगवान हमारा साथी है)
(भगवान हमारा साथी है)
(भगवान हमारा साथी है)
(भगवान हमारा साथी है)



Credits
Writer(s): Brahma Kumaris
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link