Itna Kareeb Aaye

इतने करीब आओ, ये हो हमारा हाल
हो, इतने करीब आओ, ये हो हमारा हाल
धड़कन जबाव दे, जब दिल करे सवाल

इतने करीब आओ, ये हो हमारा हाल
धड़कन जबाव दे, जब दिल करे सवाल
इतने करीब आओ...

मस्ती में चूर है ये चाँद सा बदन
दिल में है बेक़रारी, साँसों में हैं अगन
मेरी लबों के प्याले होंठों से तू लगा ले
सारी उमर की प्यास दो पल में तू बुझा ले

बेताबियों का मेरी...
बेताबियों का मेरी कुछ तो करो ख़्याल
हो, धड़कन जबाव दे, जब दिल करे सवाल
इतने करीब आओ...

तस्वीर हुस्र की हूँ, दीदार तो करो
बाँहों में क़ैद कर के हमें प्यार तो करो
आँखों से अपनी तुमको वो चीज़ पीला दूँगी
दावा है तुमसे मेरा दुनिया को भुला दूँगी

अंगड़ाइयों पे मेरी...
अंगड़ाइयों पे मेरी नज़रें तो ज़रा डाल
धड़कन जबाव दे, जब दिल करे सवाल

इतने करीब आओ, ये हो हमारा हाल
धड़कन जबाव दे, जब दिल करे सवाल
इतने करीब आओ, हो, इतने करीब आओ



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Anwar Sagar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link