Tum Mere Ho (From "Tum Mere Ho")

ओ, यारा, दिलदारा
जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा

जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा...

यारी में कौन, क्या है, यार क्या जाने
क्या है कुटुंब-कबीला? ये प्यार क्या जाने
यारी में कौन, क्या है, यार क्या जाने
क्या है कुटुंब-कबीला? ये प्यार क्या जाने

अब तो चला मैं राह तुम्हारी
जो भी दिखाई चाह तुम्हारी
बस्ती सुन ले, ओ-ओ-ओ, जंगल सुन ले, ओ-ओ-ओ
बस्ती सुन ले, जंगल सुन ले, ये सदा हमारी

तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो
जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा

बंधन सारे लाज-शरम के
वार दिए हैं तुम्हरे क़दम पे
बंधन सारे लाज-शरम के
वार दिए हैं तुम्हरे क़दम पे

तुम को चाहा, हाँ, मैंने चाहा
आगे ना पूछे अब कोई हम से
एक मैं ही सजना बोल रही ना तुम से
आज तो मेरा अंग-अंग बोले रे, क़सम से

तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो
जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा

आजा कि आज तूफ़ाँ हम उठाएँगे
हम आज हर सितम की दीवार ढाएँगे
आजा कि आज तूफ़ाँ हम उठाएँगे
हम आज हर सितम की दीवार ढाएँगे

चाहे अगन ही बरसे, सजना
आ के रहूँगी तुम्हरे अँगना
इसके आगे, ओ-ओ-ओ, उसके आगे, ओ-ओ-ओ
इसके आगे, उसके आगे, खुलके है ये कहना

तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो
जब से देखा तुम को, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link