Ek Chumma Tu Mujhko

बहुत सुना तकरार तुम्हारा, अब इंकार ना करना
जो माँगू वो हँस के दे-दे, मर जाऊँगा वरना
अरे, मर जाऊँगा वरना
उफ़्फ, क्या चाहिए बाबा?
चुम्मा, चुम्मा, चुम्मा, चुम्मा, चुम्मा

एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे

एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
और बदले में, और बदले में UP, बिहार लेई ले
और बदले में UP, बिहार लेई ले

मेरी छमिया, हो, मेरी छमिया तू हाँ में जवाब देई दे
मेरी छमिया तू हाँ में जवाब देई दे
और बदले में, और बदले में दिल्ली, पंजाब लेई ले
और बदले में दिल्ली, पंजाब लेई ले

पहले अदाओं की बिजली गिराए
मैं पास आऊँ तो नखरे दिखाए
पहले अदाओं की बिजली गिराए
मैं पास आऊँ तो नखरे दिखाए
नखरे दिखाए

इन होंठों के दो-चार जाम देई दे
इन होंठों के दो-चार जाम देई दे
और बदले में, और बदले में बंगाल, आसाम लेई ले
और बदले में बंगाल, आसाम लेई ले

समझेगी तू जो ना दिल का इशारा
जाएगा फिर कहाँ आशिक़ तुम्हारा?
हो, समझेगी तू जो ना दिल का इशारा
जाएगा फिर कहाँ आशिक़ तुम्हारा?
आशिक़ तुम्हारा

मेरे हाथों में तू अपना हाथ देई दे
मेरे हाथों में तू अपना हाथ देई दे
और बदले में, और बदले में बंबई, गुजरात लेई ले
और बदले में बंबई, गुजरात लेई ले

ना सोना-चाँदी ना जागिर माँगी
ना तेरा दिल, ना ही तस्वीर माँगी
ना सोना-चाँदी ना जागिर माँगी
ना तेरा दिल, ना ही तस्वीर माँगी
तस्वीर माँगी

मेरी जाँ, मुझको बस अपना प्यार देई दे
हो, मेरी जाँ, मुझको बस अपना प्यार देई दे
और बदले में, और बदले में सारा संसार लेई ले
और बदले में सारा संसार लेई ले

ए, छमिया
अरे, छमिया, हमें जवाब तो देई दे
अरे, हँस के



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link