Aapki Dushmani Kabool

आप की दुश्मनी क़बूल मुझे
आप की दुश्मनी क़बूल मुझे
आप की दोस्ती से डरता हूँ
आप की दुश्मनी क़बूल मुझे
आप की दुश्मनी क़बूल मुझे
आप की दोस्ती से डरता हूँ

आप जैसे भी है सनम मेरे
आप जैसे भी है सनम मेरे
मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ
आप की दुश्मनी क़बूल मुझे
आप की दोस्ती से डरता हूँ

चाहा किसको, ये किसको प्यार किया
मैंने भी किसपे एतबार किया
चाहा किसको, ये किसको प्यार किया
मैंने भी किसपे एतबार किया
वडा जिनका दिया था, जान देने का
अब इरादा है, जान लेने का
कितना मजबूर हु मै, इस दिल से
कितना मजबूर हु मै, इस दिल से
बेवफ़ा से वफ़ा मैं करता हूँ
आप जैसे भी है सनम मेरे
आप जैसे भी है सनम मेरे
मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ
आपकी दुश्मनी क़बूल मुझे
आपकी दोस्ती से डरता हूँ

क्या कहुँ बेरहम के बेदर्दी
ऐसी उम्मीद आपसे न थी
क्या कहुँ बेरहम के बेदर्दी
ऐसी उम्मीद आपसे न थी
आपने कर दिया मुझे रुशवा
मेरी हसरत तो, जानता है खुदा
मुझको नाकाम मोहब्बत की कसम
मुझको नाकाम मोहब्बत की कसम
हर घडी सिर्फ आह भरता हूँ
आप जैसे भी है सनम मेरे
मैं तो बस आप ही पे मरता हूँ
आप ही दुश्मनी क़बूल मुझे
आप ही दुश्मनी क़बूल मुझे
आपकी दोस्ती से डरता हूँ



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Alka Yagnik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link