Dil Ko Zarasa Aaram Denge

दिल को ज़रा सा आराम देंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
हो, याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे

दिल को ज़रा सा आराम देंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
हो, याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे

माना, कहीं भी चैन आता नहीं
बेताबी कोई भी मिटाता नहीं
वादा किया है, हम ने ली है क़सम
आने ना देंगे तेरी यादों को हम

कम ना होने देंगे हम अब ये फ़ासला
ख़ुद को हम बहलाएँगे कैसे यार भला?

मस्ती भरा हम ये जाम लेंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
हो, याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे

दिल को ज़रा सा आराम देंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
हो, याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे

तन्हा अकेले दर्द झेलेंगे हम
तेरी जुदाई के उठा लेंगे ग़म
तुझ पे लुटाएँगे, सनम, ज़िंदगी
क़ुर्बान तुझ पे है हमारी ख़ुशी

हम दुआ ये करते हैं, तू सदा मुस्काए जा
प्यार के दिलकश लम्हे, दिलरुबा, तू भुलाए जा

सर पे हम तेरा इल्ज़ाम लेंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
हो, याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे

दिल को ज़रा सा आराम देंगे
आज नहीं हम तेरा नाम लेंगे
याद जो आएगी तेरी तो
बेचैन दिल को हम थाम लेंगे
हो, बेचैन दिल को हम थाम लेंगे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link