Mere Samne Hai

मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना
मुझे देखना है इसे जी भर कर
मुझे देखना है इसे जी भर कर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना
मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मुझे देखना है इसे जी भर कर
ऐ, चाँद चमकते रहना
मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मेरे पिया के सामने आते ही
तू छुप सा गया क्यूँ बादल में?
मेरे पिया के सामने आते ही
तू छुप सा गया क्यूँ बादल में?

मेरे पिया के सामने आते ही
ये छुप सा गया क्यूँ बादल में?
छुपना है ज़रूरी तो आजा
मैं तुझ को छुपा लूँ आँचल में

मेरे आँचल में, मेरे आँचल में
मेरे आँचल में भी छुप के, मगर
मेरे आँचल में भी छुप के, मगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मुझे देखना है इसे जी भर कर
ऐ, चाँद चमकते रहना
मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

तेरे सामने मुझ को समेट लिया
फिर उस ने अपनी बाहों में
तेरे सामने मुझ को समेट लिया
फिर उस ने अपनी बाहों में

तेरे सामने मुझ को समेट लिया
फिर उस ने अपनी बाहों में
मुझे प्यार का साथी मिल ही गया
जीवन की अकेली राहों में

इन राहों में, इन राहों में
आसान है अब जीवन का सफ़र
आसान है अब जीवन का सफ़र
ऐ, चाँद चमकते रहना

मुझे देखना है इसे जी भर कर
ऐ, चाँद चमकते रहना
मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना

मेरे सामने है मेरा जान-ओ-जिगर
ऐ, चाँद चमकते रहना



Credits
Writer(s): Anu Malik, Qateel Shifai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link