Ek Din Toh Honi Thi Mohabbat

एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई
चैन मेरा खोना था, नींद मेरी खोनी थी
खो गई, खो गई, खो गई

एक दिन तो होनी थी क़यामत, हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई
चैन मेरा खोना था, नींद मेरी खोनी थी
खो गई, खो गई, खो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई

मैंने भी रोका, तुमने भी रोका
मैंने भी रोका, तुमने भी रोका
पर ये जवानी दे गई धोखा
आया हवा का एक ऐसा झोंका
एक ऐसा झोंका

ना, ना, ना करते ये शरारत हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई

जीना है मुश्किल, मरना है मुश्किल
जीना है मुश्किल, मरना है मुश्किल
देना नहीं था, पर दे दिया दिल
दिल दे के हम तो दीवाने हुए
दीवाने हुए

पूछो ना हमसे जो हालत हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई

होंठों पे "ना" थी, आँखों में "हाँ" थी
होंठों पे "ना" थी, आँखों में "हाँ" थी
ज़ुल्फ़ों के जैसे मैं परेशाँ थी
इस दिल के हाथों मुश्किल में जाँ थी
मुश्किल में जाँ थी

दिल दे दिया तो बस फ़ुर्सत हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई
चैन मेरा खोना था, नींद मेरी खोनी थी
खो गई, खो गई, खो गई

एक दिन तो होनी थी मोहब्बत, हो गई, हो गई
एक दिन तो होनी थी मोहब्बत (मोहब्बत)
हाँ, मोहब्बत (मोहब्बत), hey, मोहब्बत (mmm, मोहब्बत)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link