Na Pyar Kiye Na Iqrar Kiye

ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए

ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए

ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए
ना प्यार किए, ना इक़रार किए

तुम देर से अक्सर आते हो
फिर लाख बहाने बनाते हो
समझा के तुम्हें मैं हार गई
हर बार मुझे तड़पाते हो

तुम देर से अक्सर आते हो
फिर लाख बहाने बनाते हो
समझा के तुम्हें मैं हार गई
हर बार मुझे तड़पाते हो

ना बैठे, ना दीदार किए
ना बैठे, ना दीदार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए

ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए
ना प्यार किए, ना इक़रार किए

आते ही कहती हो जाना है
मुश्किल तुमको समझाना है
मुझको तो यक़ीं अब आता नहीं
क्या सच है, क्या अफ़साना है

आते ही कहती हो जाना है
मुश्किल तुमको समझाना है
मुझको तो यक़ीं अब आता नहीं
क्या सच है, क्या अफ़साना है

ना बोले, ना इज़हार किए
ना बोले, ना इज़हार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए

ना प्यार किए, ना इक़रार किए
ना रूठे, ना तक़रार किए
ये मिलना भी कोई मिलना है
ये मिलना भी कोई मिलना है
के आए और चल दिए
के आए और चल दिए



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link