Krishna Govinda Murari

कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
हो, कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
तू है कहाँ? तू है कहाँ बनवारी?

कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
हो, कृष्णा, गोविंदा, मुरारी

तुम बिन मेरे मन का मंदिर
तुम बिन मेरे मन का मंदिर
सूना पड़ा गिरधारी

कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
हो, कृष्णा, गोविंदा, मुरारी

जब-जब पीड़ पड़ी भक्तों पे
तब-तब तुम आए घनश्याम
जब-जब पीड़ पड़ी भक्तों पे
तब-तब तुम आए घनश्याम

दुख से तड़प के...
दुख से तड़प के मेरे मन ने
आज पुकारा तुम्हारा नाम
क्यूँ देर की मेरी बारी?

कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
हो, कृष्णा, गोविंदा, मुरारी

तुमने बंसी की तानों से
मीठे प्यार के गीत बनाए
तुमने बंसी की तानों से
मीठे प्यार के गीत बनाए

तुमने सुदर्शन चक्र चलाया
सारे अत्याचार मिटाए
फिर आ गए...
फिर आ गए अत्याचारी

कृष्णा, गोविंदा, मुरारी
तू है कहाँ? तू है कहाँ?
तू है कहाँ? तू है कहाँ?

कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा, कृष्णा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link