Dekhein Apni Kismat Mein

देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है

देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है
देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है
तेरी राह में...
ओ, तेरी राह में काँटा भी चुभ जाए तो क़ुबूल है

देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है
तेरी राह में काँटा भी चुभ जाए तो क़ुबूल है
देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है

यही रंग तेरा सतावें हमको
किसी की नजर लग ना जावे हमको
यही रंग तेरा सतावें हमको
किसी की नजर लग ना जावे हमको

दुश्मन हो कोई, ऐसा भी क्या है?
हमने सनम, प्यार ही तो किया है
हमने सनम, प्यार ही तो किया है

प्यार के पथ में कहते हैं, पत्थर है और धूल है
प्यार के पथ में कहते हैं, पत्थर है और धूल है
तेरी राह में काँटा भी चुभ जाए तो क़ुबूल है
देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है

खाएँ क़सम चाँद के आगे हम
होंगे ना जुदा दम में जब तक है दम
खाएँ क़सम चाँद के आगे हम
होंगे ना जुदा दम में जब तक है दम

माना कि तुमको कुछ ना पता हो
दुनिया मुझे छीन ही ले तो क्या हो?
दुनिया मुझे छीन ही ले तो क्या हो?

आशिक़ हो कर दुनिया से डरना ही फ़िज़ूल है
आशिक़ हो कर दुनिया से डरना ही फ़िज़ूल है
तेरी राह में...
ओ, तेरी राह में काँटा भी चुभ जाए तो क़ुबूल है

देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है
देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है

देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है
देखें अपनी क़िस्मत में काँटा है या फूल है



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link