Tum Kya Jaano

तुम क्या जानो दिल करता तुमसे कितना प्यार
रहता है मुझको बस तुम्हारा इंतज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूँ तुमको आए ना क़रार
लग जाओ मेरे सीने से यार

तुम क्या जानो दिल करता तुमसे कितना प्यार
रहता है मुझको बस तुम्हारा इंतज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूँ तुमको आए ना क़रार
लग जाओ मेरे सीने से यार

पहले कभी तो दिल मेरा इतना नहीं था दीवाना
क्या चीज़ है दीवानगी, पा के तुझे मैंने जाना
तुझको देखा, तुझको चाहा, तेरा हो गया
जान-ए-जानाँ, मैं तेरे ख़ाबों में खो गया

आ, चूम लूँ तुझे बार-बार

तुम क्या जानो दिल करता तुमसे कितना प्यार
रहता है मुझको बस तुम्हारा इंतज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूँ तुमको आए ना क़रार
लग जाओ मेरे सीने से यार

उफ़, क्या समाँ जवान है, आग़ोश में चाँदनी है
बिखरी है जो यहाँ-वहाँ वो प्यार की रौशनी है
है तेरे ही दम से मेरी चाहत का जहाँ
तेरे जैसा आशिक़ सबको मिलता है कहाँ

तुझपे सनम मेरी जाँ निसार

तुम क्या जानो दिल करता तुमसे कितना प्यार
रहता है मुझको बस तुम्हारा इंतज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूँ तुमको आए ना क़रार
लग जाओ मेरे सीने से यार



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link