Maye Kahoon Masti Kahoon

मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ, मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ?
मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ

ज़ुल्फ़ को ख़ुशबू के बादल, रस भरे होंठों को जाम
ज़ुल्फ़ को ख़ुशबू के बादल, रस भरे होंठों को जाम
शाख़-ए-गुल रख दूँ मैं तेरी संदली बाँहों के नाम
मैं तुझे शम्मा कहूँ, सूरज कहूँ, शोला कहूँ

मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ, मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ?
मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ

तू तसव्वुर है मेरा, मेरी ग़ज़ल है, गीत है
तू तसव्वुर है मेरा, मेरी ग़ज़ल है, गीत है
गुफ़्तगू तेरी ही मेरे प्यार का संगीत है
तू मेरा वो ख़्वाब है जिस ख़्वाब को दुनिया कहूँ

मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ, मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ?
मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ

ऐसा लगता है मुझे जैसे मेरी मंज़िल है तू
ऐसा लगता है मुझे जैसे मेरी मंज़िल है तू
मैं हूँ बिन माझी की क़श्ती और मेरा साहिल है तू
क्यूँ नहीं मैं फिर तुझे, ऐ, दिलरुबा, तुझे अपना कहूँ?

मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ, मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ?
मय कहूँ, मस्ती कहूँ, ठहरा हुआ दरिया कहूँ
ठहरा हुआ दरिया कहूँ



Credits
Writer(s): Asad Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link