Jaise Bhi Hain Ab He Sai

जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं
जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं
तेरे रंग में रंगे हमारे साँझ सवेरे है
बाबा, हम तो तेरे हैं
जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं

तेरे बारे में कहते है शिर्डी वाले लोग
तूने जिसको छुआ न आया उसको कोई रोग
तूने ही हर दीन दुखी के दुरदिन फेरे है
बाबा, हम तो तेरे है
जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं

दूर-दूर से लोग हजारो आते तेरे द्वार
जो भी तेरे द्वारे आया पाया उसने प्यार
तेरा दर हो जहाँ से कोसो दूर अँधेरे है
बाबा, हम तो तेरे है
जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं

जहाँ-जहाँ पूजा हो तेरी, वहाँ ना दुख का काम
कोई करे सलाम तुझे तो कोई करे प्रणाम
उनको हर पल सुख जो तेरी माला फेरे है
बाबा, हम तो तेरे है

जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं
तेरे रंग में रंगे हमारे साँझ सवेरे है
बाबा, हम तो तेरे है
जैसे भी है अब हे साईं हम तो तेरे हैं



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Raajesh Johri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link