Chali Sai Baba Ki Palki

गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरु साक्षात परंब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती
(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)

चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती
(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)

साईं ब्रह्म स्वरूप हमारे
जग का सर्जन करने वाले
(जग का सर्जन करने वाले)
विष पी कर अमर्त वो बाँटे

शिव शंकर से भोले भाले
(शिव शंकर से भोले भाले)
चली दत साईं की पालती
चली शिव-साईं की पालती

(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)
(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)

राम चंद्र हैं साईं बाबा
जो सबका करते हैं आदर
(जो सबका करते हैं आदर)
कृष्ण रूप हैं साईं देवा

प्रेम मुरलिया नित अधरों पर
(प्रेम मुरलिया नित अधरों पर)
चली राम-साईं की पालती
चली श्याम-साईं की पालती

(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)
(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)

नानक नाम जहाज है जैसे
साईं नाम सहारा वैसे
(साईं नाम सहारा वैसे)
भव सागर में तारण हारे

बाबा झूले लाल के जैसे
(बाबा झूले लाल के जैसे)
चली नानक-साईं की पालती
झूले लाल साईं की पालती

(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)
(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)

द्वार कमाई की छाया में
होंठों पर अल्लाह हमेशा
(होंठों पर अल्लाह हमेशा)
वैरागी सा जीवन सारा

काटा गौतम बुद्ध के जैसा
(काटा गौतम बुद्ध के जैसा)
चली नूर-ए-अल्लाह की पालती
चली गौतम-साईं की पालती

(चली मेरे साईं की पालती)
(चली साईं बाबा की पालती)
चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती

चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती
चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती

चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती
चली मेरे साईं की पालती
चली साईं बाबा की पालती



Credits
Writer(s): Nandu Vishnu Honap, Rawindra Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link