Haalat Maiqade Ke

हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं
हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं
साक़ी बहक रहा है...
साक़ी बहक रहा है, मय-कश सँभल रहे हैं
हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं

तुम शौक़ से मनाओ जश्न-ए-बहार, यारों
तुम शौक़ से मनाओ जश्न-ए-बहार, यारों

इस रोशनी से लेकिन कुछ घर भी जल रहे हैं
साक़ी बहक रहा है...
साक़ी बहक रहा है, मय-कश सँभल रहे हैं
हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं

ऐ हमसफ़र, ये शायद तुझको ख़बर नहीं है
ऐ हमसफ़र, ये शायद तुझको ख़बर नहीं है

कुछ हादसे भी मेरे हमराह चल रहे हैं
साक़ी बहक रहा है...
साक़ी बहक रहा है, मय-कश सँभल रहे हैं
हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं

कितने ग़मों को हमने हँस कर छुपा लिया है
कितने ग़मों को हमने हँस कर छुपा लिया है

कुछ ग़म, अमीर, लेकिन अश्कों में ढल रहे हैं
साक़ी बहक रहा है...
साक़ी बहक रहा है, मय-कश सँभल रहे हैं
हालात मय-कदे के करवट बदल रहे हैं

करवट बदल रहे हैं
करवट बदल रहे हैं
करवट बदल रहे हैं
करवट बदल रहे हैं



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Amir Qazalbash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link