Khuda Ka Zikr Karen

ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें

गुलों के रंग से, ख़ुशबू से है ग़रज़ हम को
गुलों के रंग से, ख़ुशबू से है ग़रज़ हम को

चमन को जाएँ तो कुछ ताज़गी की बात करें
चमन को जाएँ तो कुछ ताज़गी की बात करें
हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें

तुम्हारी बज़्म में सब रिंद भी हैं, शैख़ भी हैं

तुम्हारी बज़्म में सब रिंद भी हैं, शैख़ भी हैं

पिए शराब भी नेकी, बदी की बात करें
पिए शराब भी नेकी, बदी की बात करें
हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें

फ़रिश्ते तुम भी नहीं हो, फ़रिश्ते हम भी नहीं
फ़रिश्ते तुम भी नहीं हो, फ़रिश्ते हम भी नहीं

हम आदमी हैं तो फिर आदमी की बात करें
हम आदमी हैं तो फिर आदमी की बात करें
हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें

क़दम-क़दम पे जहाँ मौत इंतज़ार करे
क़दम-क़दम पे जहाँ मौत इंतज़ार करे

बड़ा मज़ा है अगर ज़िंदगी की बात करें
बड़ा मज़ा है अगर ज़िंदगी की बात करें
हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें

हमें तो इश्क़ से मतलब, किसी की बात करें
ख़ुदा का ज़िक्र करें या तुम्हारी बात करें
या तुम्हारी बात करें, या तुम्हारी बात करें



Credits
Writer(s): Ibrahim Ashq, Chandan Dass
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link