Sochta Hun Uska Dil

सोचता हू

सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
जान भी उसे दे दू मैं
वो किसी तरह मुझे आज़माए तो
आए तो

सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
आए तो, आए तो, आए तो, आए

इस दिल पे, क्या क्या गुज़रती है
जब उसकी नज़र बात करती है
इस दिल पे क्या क्या गुज़रती है
जब उसकी नज़र बात करती है
मेरी बेखुदी बढ़ने लगी
वो ख़यालो मे जब मुस्कुराए तो
आए तो, आए तो
सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
आए तो
सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
आए तो, आए तो, आए तो, आए

हंसता है कोई, कोई रोता है
ये जज़्बा तो हर दिल मे होता है
हंसता है कोई, कोई रोता है
ये जज़्बा तो हर दिल मे होता है
मुझे प्यार है इंतज़ार है
मेरी जान तुझे कोई ये बताए तो
आए तो, आए तो
सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
सोचता हू उसका दिल
कभी मुझपे आए तो
जान भी उसे दे दू मैं
वो किसी तरह मुझे आज़माए तो
आए तो

सोचता हू... सोचता हू...



Credits
Writer(s): Faaiz Anwar, Sami Maroof
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link